शाम छह बजे के बाद कोचिंग जाने वाली छात्राओं की जिला प्रशासन करेगा सुरक्षा

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि जो कोचिंग संस्थान नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा ऐसे कोचिंग संस्थान, जिनमें शाम 6 बजे के बाद छात्राएं पढ़ने के लिये जाती हैं, वहां उनकी सुरक्षा जिला प्रशासन सुनिश्चित करें। मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बालाघाट में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सांसद भारती पारधी, विधायक राजकुमार कार्रहे, संजय उइके, मधुभगत, विक्की पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार, नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे। गौरतलब है कि कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक से साथ हुई घटना के बाद एमपी के अस्पताल और शिक्षण संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ज्यादा गंभीर नजर आ रही है।
What's Your Reaction?






