स्वच्छता के लिए सम्मानित होंगी नगरीय निकाय,'स्वच्छता समग्र' कार्यक्रम में सीएम करेंगे सम्मानित

Oct 13, 2025 - 19:48
 0  18
स्वच्छता के लिए सम्मानित होंगी नगरीय निकाय,'स्वच्छता समग्र' कार्यक्रम में सीएम करेंगे सम्मानित

नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 14 अक्टूबर को रवीन्द्र भवन हंसध्वनि सभागार में 5वां राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह एवं कार्यशाला “स्वच्छता समग्र” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर एक बजे समारोह में विशिष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता सम्मान प्रदान करेंगे। समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रहेंगी। कार्यशाला में समानान्तर सत्र होंगे। इनमें प्रमुख रूप से नर्मदा बेसिन, धार्मिक और पर्यटन महत्व के शहरों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की चुनौतियां विषय रहेगा। इस सत्र में महापौर उज्जैन मुकेश टटवाल, जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह, एमडी पर्यटन विकास निगम इलैया राजा और डारेक्टर रेंस्पांसिबल ट्यूरिज्म मिशन  डीपी सिंह शामिल होंगे। एक अन्य सत्र में शहरों में लीगेसी अपशिष्ट की वर्तमान स्थिति एवं चुनौती विषय पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहाके, ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, आयुक्त नगर निगम इंदौर दिलीप कुमार यादव, आयुक्त ग्वालियर संघ प्रिय और सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विचार व्यक्त करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow