एमपी में दो महीने में ’16 लाख बढ़े वोटर’ हर दिन 26 हजार बढ़े वोटर,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगाया आरोप

वोट चोरी मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निर्वाचन आयोग पर बड़ा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ट्रांसपेरेंसी की बात करता है और मतदाता सूची में गड़बड़ी करता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जून 2023 को वोट जोड़ने,काटने और संशोधन को किसी से शेयर करने के लिए मना किया गया और न ही उसे वेबसाइड में डाला गया पांच राज्यों के साथ वोटों की एमपी में भी चोरी हुई। दिसंबर 2022 को 8.5 लाख वोटर हटाने का आदेश कागजों तक सीमित रहा। एमपी में कई ऐसी सीटें हैं जहां दो महीने में वोटर बढ़े। नतीजों से ज्यादा कई जगहों पर वोट में अंतर था। चुनाव आयोग अपनी ड्यूटी से भाग रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वोटर की जानकारी फोटो के साथ क्यों नहीं दी जाती। दावे आपत्ति के बाद भी नाम जुड़ते हैं और पोलिंग बूथ के पास अलग सूची जाती है। उमंग सिंघार ने कहा कि दस हजार वोट प्रति सीट ऑन एवरेज बढ़े हैं। और हारने वाली सीटों पर साम-दाम दंड भेद अपनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार यहीं नहीं रुके उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि दो महीने के अंदर 16 लाख से अधिक एमपी में वोटर बढ़े जो हर दिन का 16 हजार का औसत है। यह अपने आप में पर्याप्त है कि किस प्रकार से निर्वाचन आयोग ने एमपी के वोटिंग में गड़बड़ी की है।
What's Your Reaction?






