वीडी शर्मा जेपी नड्डा और अमित शाह का हालचाल पूछने तो नहीं गए होंगे,मुलाकात का मतलब है नई पारी की आधारशिला

Aug 20, 2025 - 07:49
 0  192
वीडी शर्मा जेपी नड्डा और अमित शाह का हालचाल पूछने तो नहीं गए होंगे,मुलाकात का मतलब है नई पारी की आधारशिला

राजनीति में अगर एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरे खुलते हैं। इसी को कहते हैं परवर्तन प्रकृति का नियम है। पांच साल चार महीने तक मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे वीडी शर्मा अब नई पारी की तैयारी में जुट गए हैं। इस बात में कोई सक नहीं कि उनका अध्यक्षीय कार्यकाल सफलताओं से भरा रहा है और लंबे समय तक अध्यक्ष रहने के बाद अब वो सिर्फ सांसद हैं। राजनीतिक गलियारों में लगातार यही चर्चा है कि अब पूर्व अध्यक्ष का क्या होगा। लेकिन दिल्ली से आई तस्वीरें यह बयां करने के लिए पर्यप्त हैं कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एक नई पारी की तैयारी में जुट गए हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले हफ्ते केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की उसके बाद मंगलवार को उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के साथ हुई मुलाकात को सौजन्य भेंट कहा जा रहा है लेकिन सच्चाई तो यही है कि करीब एक महीने के अंतराल के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब नई पारी खेलने का मन बना चुके हैं। जिसकी बानगी दिल्ली में देखने को मिल रही है। लगातार दो हफ्ते के अंदर पार्टी के दो सबसे बड़े नेताओं से मुलाकात करने का तो अर्थ यही है कि अब कुछ नया होने वाला है। इतने बड़े नेताओं के पास एक दूसरे का हालचाल तो पूछने के लिए नहीं गए होंगे। अध्यक्ष पद से हटने के बाद वीडी शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र या फिर दिल्ली में ही ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। यन्हे यह बखूबी मालूम है कि कुछ पाना है तो उसके लिए कुछ करना भी होगा लिहाजा वो अपने सियासी मोहरे सेट करने में जुट गए हैं। करीब 15 दिन पहले वीडी शर्मा ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। वीडी शर्मा की मुलाकातों की तस्वीर वायरल होने के बाद अब उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी सक्रिय हो गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow