शादी न करने के लिए अर्चना ने तैयार की मिसिंग मिस्ट्री,एक फोन कॉन ने अर्चना की खोली पोल हुई बरामद

Aug 20, 2025 - 14:36
 0  273
शादी न करने के लिए अर्चना ने तैयार की मिसिंग मिस्ट्री,एक फोन कॉन ने अर्चना की खोली पोल हुई बरामद

मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी की मिसिंग मिस्ट्री पिछले 13 दिन से प्रदेश भर में रहस्य बनी हुई थी। आखिरकार पुलिस के आगे वकालत धरी की धरी रह गई और पुलिस ने अर्चना को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया है। मामले की जब सच्चाई सबके सामने आई तो सभी लोग हैरान से रह गए। दरअसल अर्चना एक वकील है और उसने पहले जबलपुर में प्रैक्टिस की और फिर एक साल से वो इंदौर में वकालत करने के साथ सिबिल जज की तैयारी कर रही थी। इसी बीच उसके घर वालों ने उसकी शादी एक पटवारी से तय कर दी। अर्चना ने शादी करने से इंकार किया तो घर वालों ने कहा कि कोई दूसरा रास्ता नहीं है तुम्हे शादी करनी ही पड़ेगी। यहीं से अर्चना ने अपनी मिसिंग की साजिश को अंजाम देने का मन बना लिया। अर्चना एक दिन ट्रेन में सफर कर रही थी ठीक उसके सामने वाली सीट पर सारांश नामक युवक बैठा था दोनों की धीरे-धीरे बातें शुरु हुई तो दोनों ने आपस में सारी बातें शेयर की,सारांश के घर वाले भी उसकी जबरन शादी कराना चाहते थे जिसके कारण सारांश ने अर्चना की मदद करने का मन बना लिया। इस बीच इन दोनों की पहचान तेजिंदर नामक ड्राइवर से हुई उसने कहा कि रेलवे स्टेशन में जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वो सारी जगह वो जानता है। यहां से तेजिंदर नामक व्यक्ति भी इस मामले में शामिल हो गया। तेजिंदर ने इस पूरे मामले में अर्चना की मदद सफर के दौरान की। उसने न सिर्फ रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने में मदद की बल्कि उन रास्तों से भी लेकर गया जहां से टोल नाके न पड़े। क्योंकि अर्चना एक वकील थी लिहाजा उसे मालूम था कि पुलिस कहां-कहां से उसको ट्रैस कर सकती है लिहाजा उसने अपना मोबाइल फेंक कर अपने पिता के नाम से सिम निकलवाई और उसी से वो जरुरी लोगों से संपर्क करती थी। अर्चना का सफर सुजालपुर से शुरु हुआ यहां से बुरहानपुर फिर हैदराबाद गई वहां पर दो दिन रही। इसके बाद जोधपुर गई और फिर वहां से सारांश ने उसे काठमांडू पहुंचा दिया और वो वापस आ गया। इस बीच अर्चना ने मोबाइल से अपनी मां को फोन किया तो पुलिस ने उसे ट्रैस कर लिया। तेजिंदर को भी दबोच लिया गया। फिर सारांश को पकड़ा गया। दोनों को पकड़ने के बाद अर्चना भी गिरफ्त में आ गई। आखिरकार काठमांडू से बुला कर अर्चना को लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया गया। इस प्रकार से पुलिस ने इस पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। अर्चना पर कोई केस नहीं बनता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow