'देश के सबसे झूठे नेता' राहुल गांधी,पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लगाया आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी का यह बयान देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला है। उनका यह आरोप भी एक बार फिर उनकी आदत के मुताबिक ‘पहले बोलो, बाद में भागो’ वाला ही सिद्ध होने वाला है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, “राहुल गांधी, एक शायरी है — ‘बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का... चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला।’ आपका चुनाव आयोग पर एटम बम, फुस्सी बम निकला। देश की जनता पहले ही जान चुकी थी कि आपके पास कुछ नहीं है, वरना आप सबसे पहले विदेश भागते और फिर कोर्ट में जाते। क्योंकि देश को बदनाम करना हो तो आप विदेश भागने में सबसे आगे रहते हैं।” पूर्व गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, “लगता है कांग्रेस ने देश की छवि खराब करने और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का टेंडर ही ले रखा है। चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, सेना— कोई भी संस्था इनकी झूठी राजनीति से बची नहीं है। राहुल गांधी को अब समझ लेना चाहिए कि सबूत के बिना चिल्लाने से सिर्फ हंसी उड़ती है।” डॉ. मिश्रा ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर आपके पास सच में सबूत हैं, तो तुरंत चुनाव आयोग में हलफनामा दें। वरना यह देश आपको आधिकारिक रूप से ‘भारत का सबसे बड़ा झूठा’ मान लेगा। यही हाल रहा तो झूठ का पर्यायवाची ही कही राहुल गांधी न हो जाएं।पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के बयान देश में अराजकता फैलाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं। “राहुल गांधी को देश की जनता ने बार-बार नकारा है, इसलिए अब वो चुनाव में हार का ठीकरा कभी ईवीएम पर, कभी चुनाव आयोग पर फोड़ते हैं। लेकिन देश अब भ्रम की राजनीति करने वालो को पहचान चुका है — अब ये ड्रामा नहीं चलने वाला है।
What's Your Reaction?






