सीएम यादव के खिलाफ विवादित बयान देने पर स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ यादव महासभा का विरोध, FIR दर्ज करने की मांग

भोपाल के टीटी नगर थाने में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ जातिवादी, आपत्तिजनक और संविधान विरोधी बयानों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।महासभा ने मांग करते हुए कहा है कि आनंद स्वरूप के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। यादव महासभा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर नफरत फैलाने वाले बयान दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को “ब्राह्मण द्वेषी, हिन्दू द्वेषी और राष्ट्रद्रोही” कहकर संबोधित किया, साथ ही यादव, OBC, SC-ST समाज और डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं।
What's Your Reaction?






