नौ महीने में एक भी जन आंदोलन खड़ा करने में नाकाम रही कांग्रेस,संगठन के 'सृजन' मे ही उलझी रही पार्टी

Oct 14, 2025 - 07:57
 0  26
नौ महीने में एक भी जन आंदोलन खड़ा करने में नाकाम रही कांग्रेस,संगठन के 'सृजन' मे ही उलझी रही पार्टी

मप्र कांग्रेस कमेटी एक तरफ संगठन सृजन अभियान चला रही है दूसरी तरफ सत्ता और संगठन के खिलाफ कांग्रेस एक भी जन आंदोलन खड़ा करने में नाकाम रही है। जनवरी महीने के बाद कांग्रेस में सरकार के खिलाफ सिर्फ हवाई फायर किए गए लेकिन धरातल में कुछ भी देखने को नहीं मिला। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव हार के बाद जब समीक्षा की थी तब ये बात सामने आई थी कि संगठन कमजोर होने के कारण ही पार्टी की इतनी दुर्गति हुई है लिहाजा कांग्रेस ने संगठन मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान का आयोजन किया। लंबे वक्त तक चले संगठन सृजन अभियान के बाद जिला अध्यक्षों की घोषणा हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता एमपी आते रहे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बड़े-बड़े दावे करते रहे। न्यूज पेपर देख कर प्रेस वार्ताएं की और सरकार पर बडे-बड़े आरोप लगाकर प्रदर्शन करने की धमकियां भी दी। ऐसा करते-करते कांग्रेस अध्यक्ष को नौ महीने बीत गए लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में एक भी ऐसा जन आंदोलन नहीं हुआ जिसकी चर्चा प्रदेश के जनता की जुवां पर हो और सरकार के माथे पर पसीना आया हो। नौ महीने पहले  भी कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बात कर रही थी और आज भी कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की ही बात कर रही है। कमलनाथ के बाद पार्टी ने अध्यक्ष बदला,प्रदेश प्रभारी बदला,युवा नेता प्रतिपक्ष भी बनाया जो विधानसभा में बीन बजाने में माहिर हैं लेकिन जब जमीन में उतर कर प्रदर्शन करने की बारी आती है तो उमंग सिंघार जीतू पटवारी के साथ कभी खड़े नहीं होते। कुल मिला कर कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता आज भी भगवान भरोसे और प्रदेश की जनता के भरोसे हैं कि एक दिन सरकार से तंग आकर प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार बनाएगी। दूसरी तरफ प्रदेश की जनता के बीच यही सवाल है कि आपने सरकार में आने के लायक एक भी प्रदर्शध किया है। कांग्रेस के नेता बड़े-बड़े बम फोड़ने की घोषणा करते हैं और जब वो बम बूटते हैं तो फुस्सी बम साबित होते हैं। कांग्रेस जिस मुहाने में दस साल पहले खड़ी थी उसी मुहाने पर आज भी खड़ी है। पार्टी का हर नेता खुद को सीएम बनते हुए देख रहा है लेकिन उसको सरकार के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करना है। दूसरी तरफ भाजपा को यह बात मालूम हो चुकी है कि कांग्रेस कितना भी संगठन का सृजन कर ले लेकिन DNA तो वही रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow