घर में बैठ कर सत्ता पाना चाहती है कांग्रेस,संगठन के सृजन से अब तक नहीं उबरे नेता

Oct 9, 2025 - 10:31
 0  54
घर में बैठ कर सत्ता पाना चाहती है कांग्रेस,संगठन के सृजन से अब तक नहीं उबरे नेता

मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता हर पांच साल में सरकार बनाने का सपना देखते हैं। कई नेता कपड़ो का ऑर्डर भी कर देते हैं और वो कपड़े गंदे न हों इसी लिए वो घर से बाहर नहीं निकलते। बस यही सोचते हैं कि एक दिन जनता उनकी सरकार जरुर बनाएगी। हांलाकि मप्र में जब कमलनाथ को हटा कर कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने जब जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया तो लगा कि अब पार्टी का कायाकल्प देखने को मिलेगा। संगठन सृजन अभियान जिस प्रकार से चलाया गया तो कार्यकर्ताओं में आशा की एक नई उम्मीद भी जागी लेकिन जब संगठन सृजन के नतीजे बाहर आए तो कार्यकर्ताओं के मुगालते दूर हो गए और यहां पर वही पुरानी कहावत चरितार्थ होती नजर आई कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन सृजन को लेकर जिस प्रकार से हउआ बना रखा था वो सब कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता के बीच आ चुका था। कार्यकर्ताओं का रिएक्शन देख कर प्रदेश अध्यक्ष का भी मन हताश हुआ लेकिन कंधे पर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी उठाए जीतू पटवारी लगातार उस पत्थर पर सिर पटकने का प्रयास कर रहे हैं जो पत्थर सालों से जमी हुई काई के समान हो चुके हैं। कार्यकर्ताओं की निराशा और हताशा के बीच भी कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने अपनी तरह से कई प्रयास किए। कई आंदोलनों की रणनीति तैयार की और उसकी घोषणा भी की लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से की गई कोई भी घोषणा धरातल में नहीं उतर पाई। जिस प्रकार से छिंदवाड़ा में जहरीली कप सिरप से बच्चों की मौत हुई उसमें विपक्ष के नाते कांग्रेस की तरफ से पीड़ितों के घर पहुंच कर सांत्वना देने तक ही रह गया। एक ऊर्जावान अध्यक्ष के होते हुए भी कांग्रेस की घोषणाओं का धरातल में नहीं उतरने का एक और भी कारण साबित हो रहा है। दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से कांग्रेस में पलायन का दौर चला और लाखों की संख्या में कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए उससे कांग्रेस आज तक नहीं उबर पाई। मतलब साफ है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही है जिसके कारण प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की जाने वाली सारी घोषणाएं हवाई फायर साबित हो रही हैं और कांग्रेस नेताओं को यही लग रहा है कि एक दिन आएगा जब प्रदेश की जनता कांग्रेस की सरकार जरुर बनाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow