अब भाजपा की 'धुन पर गाएंगी' मैथिली ठाकुर,कमल का दामन थाम चुनाव में आजमाएंगी भाग्य

आधुनिक युग में राजनीति का रंग हर इंसान पर चढ़ जाता है। इस रंग से गायक और कलाकार भी अपना पीछा नहीं छुड़ा पाते हैं। इस वक्त बिहार चुनाव का रंग पूरे देश में चढ़ा है लिहाजा बिहार की मिट्टी में जन्मी लोक गायिका खुद को राजनीति से ज्यादा दूर नहीं रग पाई और आखिर कार उन्होने भाजपा का दामन थाम लिया है। मैथिली ठाकुर एक लोक गायिका हैं जिनकी बिहार,यूपी और एमपी में काफी प्रभाव है। हाल ही में दो महीने पहले मैथिली ठाकुर ने 25 वर्ष की आयु सीमा पूरी की है और वो अब चुनाव मैदान में उतरने के लिए सभी वरीयताएं पूर्ण कर चुकी हैं। मैथगली ठाकुर ने कुछ दिन पहले ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे कि वो भाजपा की राजनीति से प्रेरित हैं लिहाजा अब ऑफीशियली भाजपा ज्वाइन करने के बाद यह तय माना जा रहा है कि अभी तक अपने सुरों से जनता को मंत्र मुग्ध करने वाली मैथिली ठाकुर भाजपा की धुन को जनता टे बीच उतारने का काम करेंगी और अब उनकी नई पारी की असली अग्नि परीक्षा भी यहीं देखने को मिलेगी कि गायकी से सबको खुश करने वाली मैथिली याजनीति में भी सबको खुश कर पाएंगी या नहीं।
What's Your Reaction?






