‘आखिर भाजपा अध्यक्ष खंडेलवाल का मूड क्यों खराब है’ विधायकों से मिलने के बाद खराब दिखा मूड

भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का विधानसभा सत्र के पहले दिन ही मूड खराब था। एक कक्ष में बैठे अध्यक्ष विधायकों से मुलाकात कर रहे थे। कुछ मीडिया कर्मी उनके पास पहुंचे तो उन्होने कहा कि उनका मूड और मन खराब है इस लिए वो अभी बात नहीं करना चाहते हैं। कहीं भाजपा विधायकों द्वारा सरकार के प्रति अपनाए गए तीखे तेवर से प्रदेश अध्यक्ष का मूड तो खराब नहीं है। दरअसल जिस प्रकार से भाजपा के विधायक सदन में सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं वो नव निर्वाचित अध्यक्ष के लिए और उनके नेतृत्व के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। सरकार की तरफ से पहले ही भाजपा विधायकों को हिदायत दी गई थी कि आपको सरकार की तारीफ वाले सवाल लगाने हैं लेकिन कई विधायकों ने ऐसे सवाल लगाए हैं जिससे सरकार एक बार फिर कटघरे में खड़ी होती नजर आ रही है। दूसरी तरफ विपक्ष ने इस बार कड़ा होमवर्क कर सरकार की मुसीबतें पहले ही बढ़ा रखी है। इस लिए सरकार को अपने विधायकों के सपोर्ट की जरुरत है। लेकिन प्रदेश में हुई बारिश ने जिस प्रकार से सड़कों को बदहाल किया है उससे कई भाजपा विधायकों ने सड़क,बिजली पानी और खाद जैसे मुद्दे पर सवाल लगा कर सरकार को परेशान करने में कोई कोताही नहीं बरती है। अब प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि वो सभी विधायकों को नियंत्रण में रखें और उनसे सरकार के पक्ष में ही सवाल करवाएं। इसी लिए प्रदेश अध्यक्ष बंद कमरे में सभी विधायकों से मिल कर उनसे गुप्त मंत्रणा करते नजर आए। लेकिन जिस प्रकार से उनका मूड खराब नजर आया उससे यह स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है और स्थिति नियंत्रण के बाहर है।
What's Your Reaction?






