विधानसभा में 'भैंस' के आगे कांग्रेस विधायकों ने बजाई बीन,सीएम ने कहा मर्यादा में रहिए

मप्र विधानसभा पिछले कुछ समय से इंटरटेनमेंट का ठिकाना बन गई है। दरअसल जिस प्रकार से कांग्रेस विधायक विधानसभा में अनोखे तरीके से सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं उससे वो अपनी बात कम कर रहे हैं लेकिन यह जरुर दर्शा रहे हैं कि जरुरत पड़ने पर वो नुक्कड़ नाटक अच्छे कर सकते हैं। विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है जिसमें कांग्रेस विधायक रोजाना विरोध का नया तरीका अपनाते हैं। पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने हाथ में गिरगिट लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलती है। दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने विरोध प्रदर्शन की सारी सीमाएं ही पार कर दी। दरअसल कांग्रेस के दो विधायक भैंस का मुखौटा पहन कर विधानसभा परिशर में पहुंचे और उनके साथ अन्य विधायकों ने हाथ में बीन थाम रखी थी। कुछ विधायकों ने तख्तियां थाम रखी थी जिसमें लिखा था बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार मौन क्यों है। विधानसभा परिसर में विधायकों को भैंस का मुखौटा पहना कर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने दोनो प्रतिकात्मक भैंसो से पूछ रहे थे कि आप लोग चुप क्यों हो। दोनो भैंस कुछ भी नहीं बोल रही थी और कांग्रेस के विधायक लगातार बीन बजा रहे थे। बाद में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नोट खा रही है और सोना खाने में व्यस्त है इसलिए भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार चुप है। नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर सदन शुरु होने पर सीएम यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज नागपंचमी पर आप लोग भैंस लेकर आए हैं। कभी गिरगिट लेकर आते हैं आप चुने हुए प्रतिनिधि हैं मर्यादा बनाकर रखना चाहिए।
What's Your Reaction?






