भाजपा के कई जिला अध्यक्षों पर लटकी 'तलवार',प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने दी चेतावनी

मप्र भाजपा में कसावट का दौर लगातार चलता है। हर नेता के परफॉर्मेंस पर पार्टी की लगातार नजर रहती है। जो नेता अपने काम में उदासीनता दिखाते हैं उन्हे पहले चेतावनी दी जाती है और फिर भी वो सचेत नहीं होते तो उन पर कार्रवाई भी होती है। इसकी बानगी मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में देखने को मिली जब प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कई जिला अध्यक्षों को नसीहत दी। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी गई नसीहत का सीधा मतलब है कि उन्होने जिला अध्यक्षों को अपने क्रिया कलापों में सुधार करने के लिए कहा है। दरअसल जितने भी जिला अध्यक्ष बने हैं वो सभी पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा के कार्यकाल में बनाए गए थे। जिनकी नियुक्ति में पूर्व अध्यक्ष की काफी संलिप्तता थी। ज्यादातर जिला अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष के बेहद करीबी भी हैं। लिहाजा अब प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद भी उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हर अध्यक्ष के काम करने का अपना तरीका होता है वर्तमान अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की कार्यशैली काफी अलग है और वो बगैर लाग लपेट के फेस टू फेस बात करने में यकीन रखते हैं। जहां भी कमी दिखती है वो सीधे बात करने में यकीन रखते हैं। मंगलवार को स्वदेशी अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें जिला अध्यक्षों सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों को दो टूक शब्दों में कहा कि देखने में आ रहा है कि चार-पांच लोग काम करते हैं बांकी अखबार में फोटो छपवाने का काम करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष की बात का मतलब साफ है कि वो सभी स्तर के नेताओं से काम चाहते हैं। प्रदेश कार्यालय में भीड़ लगाने का कोई मतलब नहीं है। Mukhbir को मिली सूचना के अनुसार कुछ जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के रडार पर हैं उनकी लिष्ट भी तैयार की गई है। फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी देकर उनको अपने कार्यों में सुधार लाने के लिए कहा है। अगर जिला अध्यक्ष सुधार नहीं लाते हैं तो भविष्य में कुछ जिला अध्यक्षों पर गाज गिर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष काफी बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्हे अपनी टीम में ऐसे नेता चाहिए जो जमीन पर उतर कर काम करने में यकीन रखते हों ना कि सिर्फ दिखावे और फोटो खिंचवाने की राजनीति करते हों
What's Your Reaction?






