अमित शाह से फिर मिले सीएम लेकिन नहीं बनी बात,निगम-मंडलों की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

Oct 8, 2025 - 17:06
 0  80
अमित शाह से फिर मिले सीएम लेकिन नहीं बनी बात,निगम-मंडलों की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

पिछले एक महीने से सीएम यादव और बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल लगातार दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। दिल्ली दौरों की वजह एक है प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडलों की नियुक्ति। ऐसा भी नहीं है कि दिल्ली से कार्यकारिणी के लिए मंजूरी नहीं मिली भो लेकिन जैसे ही कार्यकारिणी को लेकर एमपी में बड़े नेताओं की बैठक होती है तो मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। दरअसल सीएम यादव और प्रदेश अध्यक्ष के बीच आपस में अच्छी बन रही है लेकिन जिनकी देख रेख में संगठन और सरकार में सारे काम होते हैं उनके कारण दोनो नेताओं की रणनीति फैल हो जाती है। सारी कवायदों के बीच भी सीएम मोहन यादव ने अभी तक हार नहीं मानी है लिहाजा सीएम चाहते हैं कि कार्यकारिणी न सही तो निगम-मंडलों की ही नियुक्ति कर दी जाए। दरअसल बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसमें सीएम मोहन यादव स्टार प्रचारकों की भूमिका में होंगे और वो अगले एक महीने तक लगातार बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे। इसी लिए सीएम चाहते हैं कि उनके बिहार चुनाव में व्यस्त होने से पहले निगम-मंडलों की घोषणा कर दी जाए। इसी लिए सीएम यादव दिल्ली में महीने भर के अंदर दूसरी बार अमित शाह से मिलने के लिए गए। सीएम ने अमित शाह से उनके कार्यालय में मुलाकात करने के बजाय निवास पर बात की जिससे वो कार्यकारिणी और निगम-मंडल दोनों को लेकर बात कर सकें। इस यह मुराकात पॉजिटिव रही लेकिन मुलाकात में कुछ खास निकल कर नहीं आया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow