प्रदेश के पांच सबसे कमजोर और पांच सबसे मजबूत जिलों की होगी समीक्षा,दो दिन कलेक्टर-कमिश्नरों की सीएम लेंगे क्लाश

Oct 6, 2025 - 21:07
 0  56
प्रदेश के पांच सबसे कमजोर और पांच सबसे मजबूत जिलों की होगी समीक्षा,दो दिन कलेक्टर-कमिश्नरों की सीएम लेंगे क्लाश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू होगी। कान्फ्रेंस में पुलिस आईजी और पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रत्येक क्षेत्र में राज्य सरकार की प्राथमिकताएं बतायी जायेंगी। राज्य सरकार के विजन के अनुरूप केन्द्र और राज्य सरकार की क्षेत्रीय प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ 5 और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा की जायेगी। कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों के सुझावों पर ध्यान केन्द्रित कर आने वाली विशिष्ट समस्याएं और मुद्दे तथा जिला स्तर पर उस क्षेत्र के साथ अन्य किसी क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचार पर चर्चा की जायेगी। कॉन्फ्रेंस में 8 सेक्टर होंगे और प्रत्येक सेक्टर के लिए 75 मिनट का सत्र समय रखा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow