वीडी समर्थकों की संगठन से छुट्टी होना तय,कई जिला अध्यक्षों सहित अन्य समर्थकों को चिन्हित कर उनके कामों की हो रही समीक्षा

भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी की बात को हमेशा खारिज किया जाता है लेकिन हकीकत तो यही है कि भारतीय जनता पार्टी में भी नेताओं के कई गुट और कई धड़े हैं जो खुद को स्थापित होने के बाद अपने कार्यकर्ताओं को स्थापित करने में जुट जाते हैं। कुछ ऐसा ही पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया था। जब उन्हे पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होने जमकर फेरबदल किया। पार्टी में पीढ़ी परिवर्तन के नाम पर जमकर अपने समर्थकों को मौका दिया। हांलाकि उन सभी समर्थकों ने पूर्व अध्यक्ष की अपेक्षाओं में खरा उतरते हुए पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में जमकर मेहनत की और उसका नतीजा भी पार्टी के पक्ष में आया लेकिन अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बदल चुके हैं। लिहाजा अब पूर्व अध्यक्ष के समर्थकों को पार्टी में चिन्हित करने का दौर शुरु हो चुका है। ऐसा भी नहीं है कि सारे समर्थक पार्टी के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ समर्थक तो ऐसे भी हैं जो सिर्फ पूर्व अध्यक्ष के नाम पर पिछले कई साल से पद लेकर बैठे हैं लेकिन संगठन में उनकी भूमिका का कोई महत्व नहीं है। ऐसे पदाधिकारियों और समर्थकों को अब चिन्हित करने का दौर शुरु हो चुका है। यही कारण है कि अब जहां भी वीडी शर्मा के होर्डिंग में फोटो लगे थे उन सभी जगहों से वीडी शर्मा के फोटो निकालने का दौर तेज हो गया है। वहीं पूर्व अध्यक्ष के समर्थक अब प्रदेश कार्यालय में लगातार दस्तक दे रहे हैं। नए अध्यक्ष के इर्द-गिर्द घूम कर उनके प्रति अपनी निष्ठा साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। जब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में पहले ही कह दिया है कि प्रदेश कार्यालय में घूमने से कुछ नहीं होगा। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर काम करें। पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मर्जी से कई जिलों के अध्यक्षों को भी बनाया था लिहाजा अब उनके काम का भी आंकलन किया जा रहा है। मतलब साफ है कि अनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं मिलती है तो कुछ जिला अध्यक्षों की छुट्टी भी हो सकती है।
What's Your Reaction?






