दिल्ली में CM मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल, पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत

Jul 8, 2025 - 08:53
 0  63
दिल्ली में CM मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल, पार्टी में बड़े बदलाव के संकेत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नव निर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान दोनों नेता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। Mukhbir  के अनुसार, खंडेलवाल प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव की तैयारी के तहत दिल्ली पहुंचे हैं। वो चाहते हैं कि आगामी कार्यकारिणी में अनुभव और संगठन की मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं को शामिल किया जाए। हेमन्त खंडेलवाल की इस पहल को पार्टी के भीतर संतुलन साधने और ज़मीनी कार्यकर्ताओं को महत्व देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। दिल्ली में हो रही इन मुलाकातों के बाद प्रदेश संगठन में बड़े बदलावों की संभावना जताई जा रही है। हालांकि पार्टी के नेता इन मुलाकातों को एक सौजन्य मुलाकात बता रहे हैं लेकिन खुद को पदाधिकारी की दौड़ में शामिल करने वाले नेताओं के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। क्योंकि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की जुगल जोड़ी दिल्ली पहुंची है उसे यही माना जा रहा है कि अब संगठन में एक नए युग का आगाज होने वाला है लिहाजा उसे कार्यकारिणी में किन नए चेहरों को मौका मिलेगा यह हर पार्टी का कार्य करता बेसब्री से जानना चाहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow