सीएम मोहन यादव की प्रभारी मंत्रियों को दो टूक,अपने प्रभार के जिलों में दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करें

Sep 30, 2025 - 19:35
 0  47
सीएम मोहन यादव की प्रभारी मंत्रियों को दो टूक,अपने प्रभार के जिलों में दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करें

प्रभारी मंत्रियों के प्रभार वाले जिलें में उनकी उदासीनता को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रदेश में जारी विकास गतिविधियों, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में समीक्षा करें। गौरतलब है कि भाजपा के जिला अध्यक्षों की तरफ से ये शिकायत दर्ज कराई गई थी कि प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में विकास की योजनाओं पर बात नहीं करते और न ही कभी समीक्षा करते हैं। जिला अध्यक्षों की शिकायत के बाद ही सीएम यादव ने प्रभारी मंत्रियों को सख्त निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करवायें।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अक्टूबर माह में राज्य स्तर पर कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस में सभी मंत्रीगण, कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभागीय अधिकारी, आई.जी. सहित विभाग प्रमुख और सचिवालयीन अधिकारी शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस से पहले सभी कमिश्नर और कलेक्टर आगामी वर्ष की विकास कार्ययोजना भी तैयार करें, जिससे प्रदेश के विकास को और अधिक गति प्रदान की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow