सियासी शोर शराबे से दूर बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया कन्या पूजन और अपने हाथ से कराया भोजन

Oct 1, 2025 - 15:06
Oct 1, 2025 - 15:13
 0  30
सियासी शोर शराबे से दूर बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया कन्या पूजन और अपने हाथ से कराया भोजन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मां दुर्गा के कितने बड़े भक्त हैं उसका अंदाजा इस तस्वीर से ही लगाया जा सकता है। हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल में नवरात्रि में महाअष्टमी के पावन अवसर पर परिवार कुलदेवी का पूजन-अर्चन किया और देवी स्वरूपा कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रदेश अध्यक्ष एक नन्ही कन्या को अपने हाथ से भोजन करा कर साक्षात मां दुर्गा का आशीर्वाद ले रहे हैं। इस बात में कोई सक नहीं कि प्रदेश अध्यक्ष न सिर्फ एक मझे हुए सियासी खिलाड़ी हैं बल्कि सनातन धर्म के प्रति उनकी कितनी आस्था है वो सब तस्वीरें खुद ही बयां कर रही हैं। जमीन में न सिर्फ कन्याएं बैठी हैं बल्कि खुद प्रदेश अध्यक्ष भी जमीन पर बैठे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई सामान्य व्यक्ति कन्याओं का पूजन कर रहा हो। हालाकि मां के दर पर हर इंसान बराबर होता है वो राजा हो अथवा रंक। वही बात बीजेपी अध्यक्ष में भी देखने को मिली जो तामझाम से दूर अपने घर में कन्या पूजन कर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow