भाई भतीजाबाद से मुक्त होगी कांग्रेस,दिल्ली से मप्र भेजे गए पर्यवेक्षक करेंगे जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

May 26, 2025 - 13:00
 0  45
भाई भतीजाबाद से मुक्त होगी कांग्रेस,दिल्ली से मप्र भेजे गए पर्यवेक्षक करेंगे जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

गुटों और धड़ों में बंटी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक बार फिर समेटने का प्रयास केन्द्रीय नेतृत्व कर रहा है। यही कारण है कि जिला अध्यक्षों की होने वाली नियुक्ति में मध्य प्रदेश के किसी भी नेता की न चले इसी लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से 50 पर्यवेक्षकों को मध्य प्रदेश भेजा है। दिल्ली से आए सभी प्रयवेक्षकों को पीसीसी के मध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में भेजा जाएगा जहां वो स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर एक मजबूत दावेदार का नाम तय करेंगे और फिर उसके बाद दिल्ली से ही जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी। अभी तक जिला अध्यक्षों के नाम प्रदेश से ही तय किया जाता था जिसमें पार्टी के कद्दावर नेता अपने रिस्तेदारों को ही स्थान दिया करते थे जिसका परिणाम यह निकला कि पार्टी विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से चुनाव हार गई। चुनाव हारने के बाद ही कांग्रेस को मजबूत करने की लगातार कवादय की जा रही है। पार्टी में कई तरह के सर्वे भी कराए गए जिसमें यह निष्कर्श निकल कर सामने आया कि चुनाव के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके कारण पार्टी को इतनी करारी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षकों के माध्यम से पार्टी ने जाहिर कर दिया है कि अब तक चल रही नेताओं की मनमानी को स्वीकार नहीं किया जाएगा और जो भी काम होगा वो पार्टी हित को देख कर होगा तभी साल 2028 और 29 की तैयारी मजबूत हो पाएगी। दिल्ली से भेजे जा रहे पर्यवेक्षकों के कारण मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं की सांसें फूली हुई हैं क्योंकि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में अब उनकी नहीं चल पाएगी लिहाजा वो अपने कार्यकर्ताओं को कैसे मुंह दिखाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow