भाजपा विधायकों के बाद सांसदों पर ‘अनुशासन’ का डंडा,क्षेत्र में जाइए जनता से संपर्क और संवाद कीजिए

Aug 1, 2025 - 09:28
 0  81
भाजपा विधायकों के बाद सांसदों पर ‘अनुशासन’ का डंडा,क्षेत्र में जाइए जनता से संपर्क और संवाद कीजिए

मप्र भाजपा में अनुशासन की तलाव लटक गई है। पिछले कुछ महीनों से बेलगाम होते भाजपा के सांसद और विधायकों को पार्टी की तरफ से दो टूक शब्दों में कहा जा रहा है कि पार्टी में अनुशासन ही सर्वोपरि है और अगर आप अनुशासन का पालन नहीं कर सकते हैं तो फिर आपके दिमांग के जाले को संगठन की तरफ से साफ कर दिया जाएगा। पिछले तीन-चार दिन से विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के बाद गुरुवार को दिल्ली में मप्र भाजपा के संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें लोकसभा सांसदों के अलावा राज्यसभा के सांसद भी शामिल थे। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के सभी सांसद शामिल हुए जिन्हे साफ शब्दों में कहा गया कि पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना है। पिछले कुछ समय से ये देखने में आ रहा है कि पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में सांसद रुचि नहीं लेते हैं लिहाजा पार्टी की तरफ से सख्त निर्देश है कि अब हर कार्यक्रम में सांसदों को सहभागी होना है। वहीं एक और निर्देश दिया गया है कि राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे जनता को यह मालूम रहे कि सरकार उन्हे क्या सुविधाएं दे रही है। इतना ही नहीं साभी सांसदों को दो-टूक शब्दों में कहा गया है कि जनता के बीच में लगातार बने रहें। जनता से दूरी पार्टी के लिए दिक्कतें खड़ी कर सकती है। कुल मिला कर भोपाल से दिल्ली तक हुई बैठकों में पार्टी के नेताओं को लगातार अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। मतलब साफ है कि अब भारतीय जनता पार्टी में नए अध्यक्ष के कार्यकाल का आगाज हो चुका है और किसी प्रकार से गैर अनुशासन बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow