भाजपा नेता की सक्रियता से अन्य नेताओं के पेट में उठा 'मरोड़' ढूंढ रहे दवाई,पद से हटने के बाद भी नहीं मान रहे माननीय

राजनीति अनिश्चितताओं का खेल है। यहां कब किसकी लॉटरी लग जाए और कब कौन नेता अर्श से फर्श में आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही एक भाजपा नेता जो करीब दो महीने पहले अपने पद से हटे तो उनके समकक्षों को लगा कि अब पिक्चर खत्म हो चुकी है लेकिन वो नेता इतने में कहां रुकने वाले हैं। उनका मानना है जब एक पिक्चर खत्म होती है तभी दूसरी पिक्चर शुरु होती है। हाल ही में लोकसभा की बैठकों के बीच उन नेताजी ने अमित शाह,जेपी नड्डा और पीएम मोदी से मुलाकात की। इतना ही नहीं भाजपा के अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से भी उन्होने तावड़तोड़ मुलाकात की और एमपी में उन मुलाकातों की फोटो वायरल करवा दी जिसके बाद कई नेताओं के पेट में मरोड़ शुरु हो गया है। पार्टी के अन्य नेता ये पता लगाने में जुट गए हैं कि माननीय ने पांच साल चार महीने का कार्यकाल खत्म कर लिया है अब वो कौन सी नई पारी खेलने की योजना बना रहे हैं। माननीय भी कमाल के ही हैं। मोदी के मन की बात हो तो वो तत्काल भोपाल पहुंच जाते हैं और उनके मीडिया संयोजक ठीक उसी प्रकार से उनकी जानकारी वायरल करते हैं जैसे पहले किया करते थे। खैर अब बात करते हैं कि उनकी सक्रियता से अन्य नेताओं के पेट में मरोड़ क्यों हो रहा है। दरअसल लंबे समय तक प्रदेश की एक पार्टी के सर्वोच्च पद में रहने वाले उन माननीय ने पूरी टशन के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया। जिन लोगों ने उन्हे पद पर पहुंचने की मदद की थी उन लोगों को भी इस बात का अहसास नहीं था कि ये माननीय हाथ से बाहर निकल जाएंगे। आखिर ऐसा ही हुआ। और वो माननीय बाद में हाथ से निकल गए जिसके कारण लोगों को दिक्कतें होने लगीं और सभी ने माननीय को पद से हटाने का कुचक्र चला। फिलहाल अब माननीय एक नई पारी की तैयारी में हैं लेकिन उन्होने जिन लोगों को अपना विश्वास पात्र बना रखा है असल में वो करीबी ही उनकी जड़े खोद रहे हैं। इतना ही नहीं पांच साल तक स्लीपर सेल का काम करते रहे हैं और आज माननीय के पद से हटने के बाद भी वही लोग साथ हैं और अब भी उनकी जड़े खोदने का काम लगातार कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






