छिंदवाड़ा में पीड़ितों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी,अंशन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से 16 मासूम बच्चों की मौत को लेकर मप्र कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन कर स्वास्थ मंत्री राजेन्द्र शुक्ला से इस्तीफे की मांग की तो वहीं सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होने पहले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की उसके बाद उन्होने सभी दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने में शामिल हुए जिसमें दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। हांलाकि कांग्रेस अध्यक्ष के छिंदवाड़ा पहुंचने के बाद सीएम यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके आंसू पोछने का काम किया। लेकिन जिस प्रकार से इस पूरे प्रकरण में मासूम बच्चों की जान गई है उससे प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। लोग किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं तो उन्हे डर लग रहा है कि डॉ. जो दबाई उन्हे दे रहा है वो सही है अथवा नहीं। जनता की इन्ही भावनाओं को देखते हुए कांग्रेस की तरफ से अंशन का आयोजन किया गया था। जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ,परासिया विधायक सोहन वाल्मीक, पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पूर्व विधायक संजय शर्मा, निलय डागा सहित नेतागण और आम नागरिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






