कफ सिरप से हुई मौत पर हरकत में आई कांग्रेस,नौ अक्टूबर को प्रदेश भर में निकलेगा कैंडल मार्च

छिंदवाड़ा में कप सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में अब कांग्रेस अध्यक्ष ने हल्लाबोल की तैयारी शुरु कर दी है। एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कल तक 16 बच्चों की मौत हो चुकी थी,आज एक और बच्चे की मौत हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कल मृत बच्चों के पीड़ित परिवारों से मिले थे पर जो बच्चे अभी वेंटीलेटर पर हैं उनको क्या किया। कलेक्टर को हटाने से क्या फायदा हुआ,अगर वो कलेक्टर वहीं मौजूद रहते तो स्थिति को वह जल्दी कंट्रोल कर लेते। कलेक्टर को हटाने का मतलब घटना से ध्यान भटकाना है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा क्यों नहीं लिया,क्या सरकार उन्हें बचाना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नकली दवाइयों से बच्चे मर रहे हैं ये सीन फिल्मों में देखा था, पर अब तो हकीकत में देख रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्री को हटाने के लिए मुख्यमंत्री को इतना पवार नहीं है, स्वास्थ्य मंत्री सीएम बनना चाहते हैं, पर स्वास्थ्य विभाग के पीएस को हटा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले भी इसी कंपनी की दबाई से बच्चों की मौत हुई थी और अब फिर ऐसी कंपनी मध्य प्रदेश में दवाई सेलिंग कर रही है। ये सरकार मगर मच्छ की तरह है मोहन सरकार के मंत्रि मंडल में एक भी मंत्री ईमानदार नहीं है। जिस प्रकार से छिंदवाड़ा की घटना हुई है उसके विरोध में नौ अक्टूबर को कांग्रेस जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करने जा रही है।सभी ब्लॉकों में कांग्रेस कैंडल मार्च निकालने के साथ बड़ा प्रदर्शन करेगी।
What's Your Reaction?






