कांग्रेस के 'घिसे-पिटे' मोहरे ढकेंगे 'संगठन सृजन' की गलतियां,हारे चेहरे देंगे जीत का मंत्र

Sep 3, 2025 - 17:58
 0  39
कांग्रेस के 'घिसे-पिटे' मोहरे ढकेंगे 'संगठन सृजन' की गलतियां,हारे चेहरे देंगे जीत का मंत्र

मध्य प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास हुए। लेकिन वहां पर सीनियर और जूनियर की एक कर्करेखा है जिसे पार करने का मतलब है कि आप आगे निकलने का प्रयास कर रहे हो। कुछ समय पहले कांग्रेस में संगठन सृजन अभियान चलाया गया। कांग्रेस की तरफ से ये बताया गया कि इस बार कांग्रेस अलग अंदाज में और नए फ्लेवर में होगी। लेकिन हुआ क्या खोदा पहाड़ निकली चुहिया। कहने का मतलब ये है कि कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था कि इस बार किसी वरिष्ठ नेता की नहीं चलेगी सिर्फ इमानदार और कर्तव्य निष्ट कार्यकर्ता को ही मौका मिलेगा। लंबे इंतजार के बाद जब जिला अध्यक्षों की सूची जारी हुई तो पुरानी बोतल में नई शराब भरने जैसी कहानी देखने को मिली। पार्टी में जो नए जिला अध्यक्ष बने वो सभी वरिष्ठों के चहेते ही बने। हर क्षेत्र और हर अंचल से वरिष्ठ नेताओं के करीबियों को ही जिला अध्यक्ष के रुप में शामिल किया गया। अब जब पार्टी की किरकिरी होनी शुरु हुई तो अध्यक्षों और पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देने की रणनीति तैयार कर ली गई। बताया जा रहा है कि पचमढ़ी में दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नेता आकर मिशन 2028 चुनाव के लिए ट्रेनिंग देंगे। अब सवाल इस बात का उठता है कि क्या ये ट्रेनिंग दिल्ली से आए नेता देंगे अथवा एमपी कांग्रेस के वही घिसे पिटे मोहरे ट्रेनिंग देंगे जिनके नेतृत्व में कांग्रेस चार विधानसभा और तीन लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हारी है। हर बार कांग्रेस एक नए जो और उत्साह के साथ आती है और ऐन मौके पर फुस्स हो जाती है। अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हैं और एक युवा नेता हैं। एक ऐसे अध्यक्ष के हाथ में पार्टी की कमान है जो खुद हारे हुए हैं और दूसरे नेताओं को जीतने का मंत्र देंगे। कुल मिला कर कांग्रेस ट्रेनिंग कम अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह बनाए रखने के लिए इस प्रकार की ट्रेनिंग और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow