‘खाने की टेबल’ पर भाजपा नेताओं के बीच बनेगा समन्वय,प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक के दौरान मिले कई दिशा निर्देश

मध्य प्रदेश भाजपा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पार्टी में पदाधिकारियों के बीच आपसी समन्वय बनाने की कवायद में जुट गए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से भाजपा में नेताओं के बीच आपसी मतभेद और गुटबाजी की खबरें सुर्खियों में रही हैं। पूर्व अध्यक्ष ने अपनी तरफ से भरसक कोशिशें की लेकिन वो पार्टी में बढ़ती गुटबाजी को खत्म करने में नाकाम रहे। अब नए अध्यक्ष पार्टी में एक बार फिर नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा की बैठक में सभी जिला अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों की रुप रेखा तय करने के साथ इस बात पर जोर दिया गया है कि जिला अध्यक्षों के साथ सांसद,विधायक और मंत्री महीने में एक बार खाना खाएं और उस दौरान आपसी समन्वय को मजबूत करें। भाजपा की बैठक में जिला अध्यक्षों के जल्द ही कार्यकारिणी जारी करने का निर्देश भी दिया गया है। दरअसल जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को तीन महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक जिला अध्यक्षों ने नई कार्यकारिणी का ऐलान नहीं किया है जिसके कारण भाजपा के संगठन पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं कार्यकर्ता भी बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि कार्यकारिणी का विस्तार कब होगा जिसके चलते अब नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी जल्द घोषित करने के लिए जिला अध्यक्षों पर दबाव बना रहे हैं।
What's Your Reaction?






