त्योहारी सीजन में सोना दिखा रहा तेवार,चांदी में फैली मीठी मुस्कान

Oct 5, 2025 - 16:48
 0  8
त्योहारी सीजन में सोना दिखा रहा तेवार,चांदी में फैली मीठी मुस्कान

दशहरे से दिवाली के बीच होना चांदी की खरीदी जमकर की जाती है। अधिक मांग के कारण सोने का भाव 10 ग्राम सोना एक लाख रुपए पार हो गया है तो वहीं प्रति किलो चांदी करीब डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच चुकी है, लेकिन ग्राहकों के उत्साह में कमी नहीं दिख रही है। कम वजन और फैंसी ज्वेलरी की डिमांड बढ़ी है। 18 और 16 कैरेट के गहनों की खरीदारी ज्यादा हो रही है। सोना इस साल करीब 70 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुका है और आगे भी तेजी रहने की संभावना है। इसलिए लोग निवेश के लिए भी खरीदी कर रहे हैं। इस साल कारोबारियों के लिए दीवाली खास रहने वाली है। इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड कारोबार होने का अनुमान है। Mukhbirmp.com ने बाजार विशेषज्ञों से बात की तो उनका कहना है कि महीने भर चलने वाले इस त्योहारी सीजन के दौरान 4.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार होने का अनुमान है। यह पिछले साल के 4.25 लाख करोड़ रुपए की तुलना में करीब 12 फीसदी अधिक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow