BJP के गमछे से 'मासूमों को फांसी' NSUI ने अनोखा प्रदर्शन कर राजेन्द्र शुक्ल से मांगा इस्तीफा

छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से एक दर्जन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौतों के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान 12 खिलौनों के बच्चों को बीजेपी के गमछे से फांसी लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से सरकार की संवेदनहीनता और प्रशासनिक हत्या को दर्शाया गया।प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठ कर हाथों में जहरीली कफ सिरप की बोतलें के पोस्टर और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग लिखी तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने बड़े हादसे के बावजूद अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता प्रकाश चौकसे, युवा कांग्रेस नेता वीरेन्द्र मिश्रा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष वरुण कुलकर्णी और रवि परमार प्रदेश महासचिव सैयद अल्तमस जिला उपाध्यक्ष अमित हाटिया धनजी गिरी राज विश्वकर्मा देव अवस्थी अनिमेष गोल्डी अभय रामभक्त लक्की चौबे आर्यन मंडलोई योगेश सोनी नितिन तोमर समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






