कांग्रेस के किले को ‘खंड-खंड’ करने की तैयारी में हेमंत खंडेलवाल,17 जुलाई को ग्वालियर में लेंगे संभागीय बैठक

Jul 16, 2025 - 08:59
 0  52
कांग्रेस के किले को ‘खंड-खंड’ करने की तैयारी में हेमंत खंडेलवाल,17 जुलाई को ग्वालियर में लेंगे संभागीय बैठक

मध्य प्रदेश भाजपा में हेमंत युग का आगाज हो चुका है। प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जान पहचान करने के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष का काफिला ग्वालियर पहुंचने वाला है। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल संभागवार भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक की योजना तैयार कर रहे हैं जिसका आगाज 17 जुलाई को ग्वालियर से होने जा रहा है। गौरतलब है कि हर प्रकार की कोशिशों के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ग्लालियर चंबल में अपना जनाधार बढ़ा पाने में नाकाम साबित हो रही है। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ग्वालियर-चंबल में भाजपा से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। यहां तक कि ग्वालियर में महापौर भी कांग्रेस से ही हैं। यही कारण है कि भाजपा के नव निर्वाचित अध्यक्ष अब कांग्रेस के किले को ‘खंड-खंड’ करने की कोशिश में जुट गए हैं। ग्वालियर के बाद हेमंत खंडेलवाल जबलपुर में पार्टी की बड़ी बैठक लेंगे जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों के काम की समीक्षा होगी और उन्हे आगे का टास्क दिया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष ने फैसला लिया है कि वो प्रदेश के सभी संभागों का दौरा करेंगे और वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ पहचान करने के साथ ही उनकी कार्यप्रणाली को समझेंगे और फिर पार्टी को और किस प्रकार से सशक्त बनाया जा सकता है उस विषय पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्ष करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दौरों को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं। अन्य संभागों का भी पार्टी की तरफ से जल्द ही रुट प्लान जारी किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow