‘गाय नहीं कटने दूंगा मांस नहीं बिकने दूंगा’ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को दी चुनौती

जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने करारा प्रहार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जब वोट लेना होता है तो गाय के नाम पर राजनीति करती है। लेकिन जीएसटी की जो नई दरें लागू हुई हैं उसमें गो-मांस पर जीरो फीसदी टैक्स कर दिया गया है। मतलब साफ है कि भाजपा की सरकार गो-मांस को बढ़ावा देना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि दुनिया में सबसे ज्यादा भारत से ही गो-मांस निर्यात होता है उस मुद्दे पर मोदी सरकार कुछ नहीं बोलती है। जीतू पटवारी ने कहा कि गाय के लिए अब वो 26 और 27 सितंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन करने जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो ‘गाय नहीं कटने देंगे और गाय का मांस नहीं बिकने देंगे’ गाय के मुद्दे को उठा कर कांग्रेस अध्यक्ष ने अब यह स्पष्ट कर दिया है कि वो हिंदुत्व के मुद्दे पर सरकार से दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। जिस प्रकार से कांग्रेस अध्यक्ष हाथ में आंकड़े लेकर बैठे थे उससे यह साफ था कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष अपना होमवर्क मजबूत करके आए हैं और संगठन से लेकर सरकार को बड़ी चुनौती देने की तैयारी में हैं। वहीं गाय के मुद्दे पर पशुपालन मंत्री लखन पटेल का गैर जिम्मेदाराना बयान आया है उन्होने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन करना काम है वो प्रदर्शन करें उससे क्या फर्क पड़ता है।
What's Your Reaction?






