‘शिव-खंडेलवाल’ मुलाकात से भाजपा में बढ़ी चहल कदमी,निगम-मंडलों को लेकर हुई दोनों के बीच चर्चा

Sep 23, 2025 - 18:07
 0  71
‘शिव-खंडेलवाल’ मुलाकात से भाजपा में बढ़ी चहल कदमी,निगम-मंडलों को लेकर हुई दोनों के बीच चर्चा

मप्र भाजपा में इन दिनों सियासत पूरे शबाब पर है। प्रदेश कार्यालय में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। चर्चा सिर्फ एक ही है कि कार्यकारिणी में कौन शामिल हो रहा है। दूसरा भी सवाल है कि निगम-मंडल की सूची कब जारी हो रही है। दरअसल भाजपा दशहरे से दिवाली के बीच प्रदेश कार्याकारिणी जारी करने की तैयारी में है। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बन कर तैयार है जिसमें दिल्ली से अंतिम मुहार लगना बांकी है। दूसरी तरफ लंबे समय से निगम-मंडल की नियुक्तियों का इंतजार कर रहे नेताओं के सब्र का बांध भी फूट रहा है। जो नेता चुनाव हार गए हैं वो अपने पुनर्वास का इंतजार कर रहे हैं। उनके इंतजार के दिन लगातार बढ़ रहे हैं और यही कारण है कि वो भोपाल से लेकर दिल्ली तक लगातार अपना दबाव बना रहे हैं। इन्ही सब बातों को देखते हुए प्रदेश कार्यालय में पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बीच हुई मुलाकात के लोग मायने निकाल रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि बंद कमरे में बैठे दोनों नेता कुछ नामों पर चर्चा कर रहे थे। गौरतलब है कि पूर्व सीएम केन्द्र की राजनीति में भले चले गए हैं लेकिन उनका राजनीतिक कद इतना बड़ा है कि अब भी प्रदेश की राजनीति में उनका सिक्का चलता है। यही कारण है कि प्रदेश कार्याकारिणी में और निगम-मंडलों की नियुक्ति में पूर्व सीएम शिवराज से भी रायशुमारी की जा रही है जिससे नामों की घोषणा होने के बाद किसी प्रकार से विवाद की स्थिति तैयार न होने पाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow