बीजेपी कार्यकारिणी के लिए 'धक्कम-धक्का' हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

एमपी बीजेपी की जिला कार्यकारिणी जारी होने का दौर शुरु हो गया है। लेकिन जिन जिलों में अभी तक कार्यकारिणी जारी नहीं हुई है उन जिलों के कार्यकर्ता हार मानने के लिए तैयार नहीं है। खबर के साथ आप दो तस्वीर देख सकते हैं एक तस्वीर है प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह के कार्यालय के बाहर की जिसके बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं उनके बीच प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह कार्यकर्ताओं की फरियाद भी सुन रहे हैं। दूसरी तस्वीर है प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के कक्ष की जहां पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता खड़े हैं और अध्यक्ष से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल पित्रपक्ष के पहले जिलों की कार्यकारिणी भाजपा जारी करने की तैयारी में है जिसमें शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच सिरभुटोव्वल की स्थिति बन रही है। हर कार्यकर्ता अपने आपको कार्यकारिणी में देखना चाहता है। कुछ कार्यकर्ता जिलों की कार्यकारिणी के लिए प्रदेश अध्यक्ष के चेंबर में लाइन लगा रहे हैं तो कुछ कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी के कार्यालय में लाइन लगा रहे हैं। तस्वीर में आप देख भी सकते हैं कि कार्यकर्ताओं के चेहरों पर एक ही सवाल है कि भाई साहब मेरा क्या होगा मै लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।
What's Your Reaction?






