एक व्यक्ति एक पद की बात करने वाली बीजेपी में ‘मालदार और दमदार’ लोगों को दिया जा रहा प्रतिनिधित्व

Sep 6, 2025 - 19:46
 0  77
एक व्यक्ति एक पद की बात करने वाली बीजेपी में ‘मालदार और दमदार’ लोगों को दिया जा रहा प्रतिनिधित्व

मध्य प्रदेश भाजपा में जब अध्यक्ष बदले तो लगा कि सबकुछ बदल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। जिस पार्टी में एक व्यक्ति एक पद की बात हो रही थी उसी पार्टी में जब जिलों की कार्यकारिणी जारी होने का दौर शुरु हुआ तो तस्वीर कुछ अलग ही नजर आने लगी। हर जिलों में पैसे वालों को और वहां पर दमखम रखने वाले लोगों को स्थान देने का सिलसिला शुरु हो गया। भोपाल ग्रामीण की भी जब कार्यकारिणी जारु हुई तो उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वीरेन्द्र मारन को कार्यकारिणी में स्थान मिला क्योंकि वो रामेश्वर शर्मा के करीबी हैं। जबकि उनकी पत्नी वार्ड 84 की पार्षद हैं। बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है एक व्यक्ति एक पद की बात करने वाली भाजपा में जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति एमआइसी मेंबर हैं और जिला अध्यक्ष भी बनाया गया है। कहा जा रहा था कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओँ को अर्जेस्ट करने का काम किया जाएगा लेकिन यहां पर मालदार और दमदार लोगों को ही पार्टी में स्थान दिया जा रहा है। खासकर उन लोगों को ज्यादा तबज्जो दी जा रही है जो किसी विधायक,सांसद अथवा मंत्री के करीबी हैं। हालात ऐसे हैं कि नेतृत्व तो बदल गया लेकिन कार्यकर्ताओं की तकदीर नहीं बदली। कुछ दिनों पहले तक अध्यक्ष खंडेलवाल को सुलझा हुआ अध्यक्ष माना जा रहा था लेकिन वो नेताओं के दबाव में काम करेंगे इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow