‘हेमंत शैली’ में सात-आठ दिन के अंदर भाजपा के ऑब्जर्वर जिला कार्यकारिणी में शामिल होने वालों के देंगे नाम

Aug 13, 2025 - 09:52
 0  88
‘हेमंत शैली’ में सात-आठ दिन के अंदर भाजपा के ऑब्जर्वर जिला कार्यकारिणी में शामिल होने वालों के देंगे नाम

मध्य प्रदेश भाजपा में अब ‘हेमंत शैली’ पर काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्वभाव हंसमुख है लेकिन वो काफी संतुलित और मंझे हुए खिलाड़ी हैं। जिस प्रकार से जिलों की कार्यकारिणी घोषित करने काम काम लंबे समय से रुका हुआ था अब उसको गति देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने नवाचार कर सभी जिलों में प्रदेश नेतृत्व की तरफ से दो-दो ऑब्जर्वरों को भेजा है। जिलों में गए ऑब्जर्वर स्थानीय जन प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से साथ मुलाकात कर रायशुमारी करेंगे। नए नाम आने के बाद ही जिलों में कार्यकारिणी,एल्डरमैन,बचे हुए मंडल अध्यक्ष,भागीदारी समितियां और मंडलों की समितियों में नियुक्ति निर्धारण इसी आधार पर होगा। भाजपा के नेता इस हेमंत शैली बता रहे हैं। Mukhbir को मिली सूचना के आधार पर संगठन को और मजबूत करने के लिए सामूहिक निर्णय लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। भाजपा में संभाग प्रभारी तैनात हैं,लेकिन इन्हे दो तीन साल हो गए पार्टी चाहती है कि नए लोग आएं। जो ऑब्जर्वर जिलों में भेजे गए हैं वो प्रदेश नेतृत्व की तरफ से वरिष्ठ नेता होंगे जिसमें सांसद,विधायक और पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों में होंगे। माना जा रहा है कि अब जिलों की कार्यकारिणी हफ्ते भर में तैयार हो जाएगी जिसकी जल्द ही घोषणा भी कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow