एमपी के बाग प्रिंट ने लखनऊ में बिखेरी चमक,राज्यपाल ने कला की तारीफ कर अन्य लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा

लखनऊ की ऐतिहासिक सफेद बारादरी में “क्राफ्टरूट्स प्रदर्शनी” के आयोजन में मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग गांव से गए प्रसिद्ध बाग प्रिंट शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री और मोहम्मद अली खत्री के पारंपरिक कला ने राज्यपाल अनंदीबेन पटेल को भी मंत्र मुग्ध कर दिया। राज्यपाल इस कला से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होने इस बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बाग प्रिंट की जटिल प्रक्रिया को बड़े ध्यान से समझा। खत्री ने उन्हें बताया कि बाग प्रिंट एक प्राचीन हस्तकला है, जो पूरी तरह हाथ से की जाती है। इसमें कपास और रेशम के कपड़ों पर लकड़ी के ब्लॉकों से छपाई की जाती है, और प्राकृतिक रंगों, पौधों, फूलों और जड़ों से बने रंगों का उपयोग होता है। बाग क्षेत्र की विशिष्ट नदी का पानी इन रंगों को और गहराई तथा चमक प्रदान करता है। राज्यपाल पटेल ने कहा कि इस तरह की पारंपरिक कलाएं भारत की असली पहचान हैं, जिन्हें संरक्षित और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को इन कलाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?






