जनता को मंहगाई का डोज,एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर हुई बढ़ोत्तरी उज्ज्वला योजना के भी बढ़े दाम

Apr 8, 2025 - 10:52
 0  69
जनता को मंहगाई का डोज,एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर हुई बढ़ोत्तरी उज्ज्वला योजना के भी बढ़े दाम

केन्द्री सरकार ने देश की जनता को मंहगाई का डोज देते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर असर तो पड़ा ही है साथ में उज्ज्वला योजना वालों को भी इस मांहगाई का मार झेलनी पड़ेगी। गौरतलब है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। इसका मतलब है कि अब आपको एक सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। अब एलपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। पहले यह 803 रुपये का था। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही महंगाई बहुत ज्यादा है। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर का महंगा होना आम आदमी के लिए एक और झटका है। इसके पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, इस आदेश में यह नहीं बताया गया है कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर किस तरह का असर देखने को मिलेगा। इस बीच, उद्योग सूत्रों ने कहा कि उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन, अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow