आज जारी होगा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 16.60 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की सहायता से चेक किए जा सकेंगे।मध्यप्रदेश बोर्ड ने 2024-25 सेशन के 10वीं बोर्ड का एग्जाम 27 फरवरी से 19 मार्च तक लिया था। वहीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुआ था। मैट्रिक और इंटर, दोनों परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें से 7,06,475 स्टूडेंट्स 12वीं के, जबकि 10वीं के 9,53,777 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष करीब 16 लाख विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं। सभी का इंतजार आज खत्म होने वाला है। जैसे ही मुख्यमंत्री रिजल्ट जारी करेंगे, आप सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
What's Your Reaction?






