भाजपा में हंसी ठहाकों के बीच पक रही कार्यकारिणी की खिचड़ी,सभी के चेहरों पर एक ही सवाल भाई साहब मेरा क्या होगा

मप्र भाजपा में नई कार्यकारिणी को लेकर कवायद तेज हो गई है। यही कारण है कि जिलों की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिस गति से प्रदेश कार्यकारिणी का काम चल रहा है उसकी तुलना में जिलों की कार्यकारिणी का काम काफी ढीला है। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर कार्यालय में लगातार माहौल बना हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम में शामिल होने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता लगातार चक्कर काट रहे हैं। वीडी शर्मा की टीम में रहे पदाधिकारी एक बार फिर संगठन में शामिल होने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के चेंबर में एक छोटी बैठक आयोजित हुई। बैठक में चुनिंदा नेता शामिल थे। काफी हंसी ठहाकों के बीच चल रही बातों का मक्शद एक ही था कार्यकारिणी में स्थान बनाना। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी,कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा और प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी शामिल थे। यह बैठक काफी सौहार्द पूर्ण वातावरण के बीच हो रही थी। राजनीतिक कम व्यक्तिगत बातें ज्यादा हो रही थी। लेकिन उन व्यक्तिगत बातों के बीच ही सबके चेहरे में जो तस्वीर उभर कर आ रही थी वो यही थी कि भाई साहब अगली कार्यकारिणी में मेरी क्या भूमिका होगी। लेकिन इस बार के प्रदेश अध्यक्ष भी काफी मझे हुए खिलाड़ी हैं। एक ऐसे खिलाड़ी जो अपनी मंद-मंद मुस्कान में ही सारी बातों को छुपा जाते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता उनकी मुस्कान को समझ नहीं पाते हैं।
What's Your Reaction?






