'मोहन' के मंच में 'मामा' ने लूटी महफिल,1800 करोड़ की परियोजना पर श्रेय लेने की लगी होड़

रायसेन के उमरिया में सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रीनफील्ड रेल निर्माण इकाई ‘ब्रह्मा’ की आधारशिला केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रखी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले पूर्व सीएम शिवराज को संबोधन का मौका मिला। मंच पर आते ही मामा-मामा के नारे लगे। मामा ने जैसे ही मंच संभाला वहां की स्थानीय जनता का उत्साह सातवें आसमान पर देखने को मिला। इसके बाद कहानी शुरु हुई मामा के संबोधन की। पूर्व सीएम ने जैसे ही कहा कि उन्होने इस परियोजना के लिए काफी मेहनत की है और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। कुल मिला कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सजाए गए मंच पर पूर्व सीएम ने सारा श्रेय लेने का प्रयास किया। जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने पुरानी बातों का जिक्र किया कि किस प्रकार से उन्होने इस परियोजना के लिए मेहनत की है तो उस वक्त सीएम मोहन यादव का चेहरा देखने के लायक था। बात उस वक्त और गंभीर हो गई जब केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने करीब 20 मिनट के संबोधन में करीब दस बार पूर्व सीएम शिवराज की महानता का बखान किया। ऐसा लगा रहा था कि पूर्व सीएम से राजनाथ सिंह काफी प्रभावित हैं। जिसकी बानगी उनके संबोधन में लगातार देखने को मिल रही थी। हांलाकि सीएम मोहन यादव ने सभी का काफी सम्मान किया और पूर्व सीएम के कार्यों की भी उन्होने काफी सराहना की। और परियोजना को प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
What's Your Reaction?






