डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल और हितानंद शर्मा ने लिया सियासी व्यंजन का जायका

Sep 10, 2025 - 15:57
 0  248
डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल और हितानंद शर्मा ने लिया सियासी व्यंजन का जायका

भारतीय जनता पार्टी में नेताओं का एक दूसरे के घर आना-जाना आम बात मानी जाती है लेकिन जब प्रदेश नेतृत्व के सर्वोच्च पद पर बैठे दोनों नेता एक साथ किसी नेता के घर पर लंच करने जाएं तो उसमें सियासत का तड़का लगना लाजिमी है। मामला है भाजपा के संकट मोचक कहलाने वाले पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास का जिनके निवास पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दोपहर में लंच पर पहुंचे। इस बात में कोई सक नहीं कि अतिथियों का सत्कार करने के मामले में पूर्व गृह मंत्री का कोई सानी नहीं है। सबसे पहले उन्होने दोनों नेताओं का अपने निवास पर स्वागत-सत्कार किया और फिर बंद कमरे में काफी देर तक तीनों नेता आपस में चर्चाएं करते नजर आए। इसी दौरान तीनों नेताओं के बीच टेबल पर लजीज व्यंजन लगा दिए गए। जायकेदार व्यंजनों की खुशबू बरबस ही नेताओँ को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। लजीज व्यंजनों का जायका लेते हुए तीनों नेताओं के बीच सियासी चर्चा शुरु हो गई। वर्तमान राजनीति से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी और जिलों की कार्यकारिणी और भी निगम-मंडलों की नियुक्ति को लेकर भी तीनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। कुल मिला कर जायकेदार व्यंजनों के बीच जमकर सियासी तड़का लगा। यह बात सर्वविदित है कि पूर्व गृह मंत्री को मध्य प्रदेश की राजनीति का आधुनिक चाणक्य कहा जाता है और उन्हे भाजपा में संकटमोचक की उपाधि भी मिली हुई है। लिहाजा ऐसे समय पर जब प्रदेश नेतृत्व के दोनों पुरोधा एक साथ पूर्व गृह मंत्री के निवास पर पहुंचे तो उसके बाद सियासी कयासों का दौर लगना कोई बड़ी बात नहीं है। कुछ दिन पहले पूर्व गृह मंत्री की शिवप्रकाश के साथ भी बंद कमरे में चर्चा हुई थी। मतलब साफ है कि प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है जिसकी रुपरेखा तैयार होनी शुरु हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow