पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष खंडेलवाल,बंद कमरे में हुई मुलाकात

एमपी राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर अचानक बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे। जिनका पूर्व गृह मंत्री ने पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार करते हुए उन्हे अपने हाथों से मिठाई खिलाई और प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई भी दी। इस दौरान सोशल इंजीनियरिंग के मास्टर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को भाजपा के संकटमोचक के रुप में जाना जाता है। पार्टी को जहां भी सियासत के मझे खिलाड़ी की जरुरत होती है वहां पर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को सबसे पहले इस्तेमाल किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के निवास पर पहुंच रहे हैं लिहाजा अभी तक वो पूर्व गृह मंत्री के निवास नहीं पहुंचे थे जिसकी कमी अब उन्होने दूर कर दी है। पूर्व गृह मंत्री के निवास पर न सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ बल्कि प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पूर्व गृह मंत्री के बीच बंद कमरे के बीच सम सामयिक विषयों पर चर्चा भी हुई। इस बात में कोई सक नहीं कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इस समय वरिष्ठ नेताओं के निवास पहुंच कर मुलाकात कर उनसे पार्टी को और मजबूत करने का सहयोग और सुझाव मांग रहे हैं। लेकिन जब वही अध्यक्ष पूर्व गृह मंत्री के निवास पर पहुंचते हैं तो मामला कुछ अलग हो जाता है। क्योंकि डॉ. नरोत्तम मिश्रा भाजपा के उन बिड़ले नेताओं में गिने जाते हैं जो किसी भी विषम परिस्थिति में पार्टी को उबारने और मजबूत करने का माद्दा रखते हैं। लिहाजा अध्यक्ष खंडेलवाल,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पूर्व गृह मंत्री की तिकड़ी जब इकट्ठा होगी तो यह मुलाकात आम नहीं बल्कि खास हो जाती है जिसके राजनीतिक मायने निकलना सामान्य बात नहीं है।
What's Your Reaction?






