जिलों तक सीमित हुए मोहन सरकार के मंत्री,जिला मुख्यालयों में सीएम के संबोधन का होगा सीधा प्रसारण
मोहन सरकार में मंत्रियों की क्या स्थिति है उसकी बानगी 15 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में देखने को मिलने वाली है। दरअसल 15 अगस्त के मौके पर अभी तक राजधानी में सीएम का संबोधन हुआ करता था तो वहीं जिला मुख्यालयों में होने वाले ध्वजारोहण में प्रभारी मंत्रियों का संबोधन हुआ करता था जिसमें सभी प्रभारी मंत्री सीएम के ही संबोधन का जिला स्तर में वाचन किया करते थे। लेकिन अब सीएम यादव ने इस बार 15 अगस्त को नवाचार करते हुए पूरे नियम को बदल दिया है। दरअसल सीएम यादव जब भोपाल में अपना संबोधन शुरु करेंगे तो सभी जिला मुख्यालयों में उसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में मौजूद नागरिक और कर्मचारी सब सीएम का संबोधन सुनेंगे। सीएम का संबोधन खत्म होने के बाद प्रभारी मंत्रियों का संबोधन शुरु होगा जिसमें वो जिले के विकास की बात करेंगे। मतलब साफ है कि जो मंत्री अभी तक प्रदेश स्तर के हुआ करते थे उन्हे अब जिला स्तर पर ही सीमित रखने की योजना तैयार हो गई है। अब सभी मंत्री जिला स्तर पर ही बात करेंगे।
What's Your Reaction?