भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

नई दिल्ली/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक दिल्ली में शाह के आवास पर हुई। Mukhbir को मिली सूचना के आधार पर इस मुलाकात में संगठनात्मक मुद्दों, राज्य की राजनीतिक स्थिति और संभावित राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी समय में होने वाले राजनीतिक बदलावों और पार्टी की रणनीतिक दिशा को लेकर यह बैठक अहम रही।भाजपा सूत्रों का कहना है कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। बैठक को लेकर पार्टी के अंदरूनी हलकों में हलचल तेज हो गई है, खासकर राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन में संभावित फेरबदल को लेकर।
What's Your Reaction?






