बिहार चुनाव से पहले जातिगत जनगणना का ऐलान कर भाजपा ने कांग्रेस को किया 'क्लीन बोल्ड'

Apr 30, 2025 - 21:19
 0  20
बिहार चुनाव से पहले जातिगत जनगणना का ऐलान कर भाजपा ने कांग्रेस को किया 'क्लीन बोल्ड'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे समय से जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठाते रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राज्यों के चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने इस मुद्दे को जमकर उठाया लेकिन भाजपा के तर्कों के आगे ये मुद्दा चल नहीं पाया। अब बिहार और फिर पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना का ऐलान कर कांग्रेस को चारों खाने चित्त कर दिया है। इस मामले में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है आज का दिन ऐतिहासिक है पीएम मोदी के नेतृत्व में फैसला हुआ है कि जनगणना के साथ जातियों की गणना होगी । जातिगत जनगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी । समाज के सभी वर्गों के आर्थिक और सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुये देश के हित में होगी। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे  कहा कि आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं को श्रेय लेने की होड़ लगी है। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कई सालों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कभी जातिगत गणना क्यों नहीं हुई। मंडल कमीशन की रिपोर्ट के समय कांग्रेस का रूख क्या था। कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया। झूठ बोलना और भ्रम फैलाना कांग्रेस के डीएनए में है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow