'अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा' लव जिहाद के खिलाफ लगा पोस्टर बना सुर्खियों का केन्द्र

Apr 30, 2025 - 16:16
 0  50
'अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा' लव जिहाद के खिलाफ लगा पोस्टर बना सुर्खियों का केन्द्र

पहलगाव में धर्म पूछ कर हिंदुओं की हत्या और भोपाल में नाम बदल कर हिंदू युवतियों की अस्मत लूटने घिनौनी करतूत के चलते आज हर भारतीय के मन में आक्रोश है। खास कर जिस प्रकार से कालेज में पढ़ने वाली युवतियों को जिस प्रकार से नाम बदल कर प्रेम जाल में फंसाया जा रहा है वो काफी निराशाजनक है। लव तक तो ठीक है लेकिन लव के नाम पर जिहाद चलाया जा रहा है कनवर्जन की राजनीति खेली जा रही है। फिलहाल कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं जिन से पुलिस की पूछताछ जारी है लेकिन जिस प्रकार से लव जिहाज का खेल पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में खेला जा रहा है वो काफी भयावह है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि प्रदेश में एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो लव जिहाज के खेल को संचालित कर रहा है। इही लिए लोग अब इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए तरह-तरह से प्रयास कर रहे हैं। भोपाल के आनंद नगर में एक ऐसा ही अनोखा मामला देखने को मिला जहां एक बड़ी सी होर्डिंग लगाई गई और उसमें लिखा गया 'अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा' साथ ही ये भी लिखा है आदत डालिए नाम पूछने की। इसका मतलब साफ है कि जिस प्रकार से मुस्लिम वर्ग के युवा नाम बदल कर हिंदू युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसा रहे हैं उससे युवतियों को और हर इंसान को जागरुक होने की आवस्यकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow