शासकीय कर्मचारियों पर सीएम यादव ने की सौगातों की बौछार

मप्र की मोहन सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट बैठक में तबादले की दस दिन के लिए डेड लाइन और बढ़ा दी गई है। जिससे जो कर्मचारी किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए हैं वो अपना आवेदन करके मनचाही जगह पर जा सकें। इसके अलावा सीएम यादव ने कहा कि सरकार सभी राज्य कर्मचारियों का बीमा कराने की मंशा से आगे बढ़ रही है। सरकार की मंशा है कि सभी राज्य कर्मियों के खुद के मकान भी हों। राज्य कर्मियों को अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में सरकार मदद करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर कर्मचारी-अधिकारी की क्षमता और योग्यता का पूरा लाभ लेंगे और प्रदेश की बेहतरी के लिए उसका सदुपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्यकर्मी शासन व्यवस्था का अभिन्न अंग है इसलिए इनके हित संवर्धन के लिए सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में प्रदेश का हित है और प्रदेश के हित में ही राष्ट्र का हित है।
What's Your Reaction?






