‘जोश में होश’ न खोने की भाजपा नेताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग,नड्डा और शाह सांसदों और विधायकों की लगाएंगे क्लाश

पिछले कुछ महीनों से एमपी बीजेपी के नेता बड़बोलेपन और अति आत्म विश्वास के शिकार हो रहे हैं जिसकी बानगी उनके बयानों में देखने को मिल रही है। जिस प्रकार से मंत्री विजय शाह,जगदीश देवड़ा और फिर मनगंवा विधायक ने बयान दिया उससे पार्टी को कई मोर्चों में बैकफुट पर जाना पड़ा। कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के इन मुद्दों को जमकर भुनाया। और इन नेताओं के बड़बोले पन को देखते हुए अब मध्य प्रदेश भाजपा ने पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की योजना तैयार की है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। शुरुआत पीएम मोदी के दौरे से होने जा रही है जो 31 मई को जंबूरी मैदान से करने जा रहे हैं। जहां नारी सशक्तिकरण को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें आपरेशन सिंदूर की सफलता देखने को मिलेगी। पचमढ़ी में 14 से 16 जून तक तीन दिनों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में प्रदेश भाजपा के सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे तो वहीं समापन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के कई नेताओं की क्लाश लगना तय माना जा रहा है। क्योंकि जिस प्रकार से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विवादित बयान दिया और उससे पार्टी को बैकफुट पर जाना पड़ा। इसी लिए कुछ नेताओं की बड़े नेता निजी कक्षों में बैठ कर क्लाश लेंगे तो अन्य नेताओं को यह बताया जाएगा कि मंच में आपको किस प्रकार से बात करनी है। अपने भाषणों में पार्टी और सरकार की उपलब्धियों को किस प्रकार से रखना है इन सब बातों की जानकारी प्रशिक्षण शिविर में दी जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में अलग-अलग वर्ग होंगे जिसमें पार्टी से हट कर भी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है जिसमें जाने-माने पत्रकारों को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है जो यह बताएंगे कि आपको पार्टी और सरकार की बात जनता के सामने किस प्रकार से रखनी है और अपनी जुवान पर काबू कैसे रखना है। जोश में होश नहीं खोना है इन सभी बातों की जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी।
What's Your Reaction?






