कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की घोषणा की,चार महिला छह विधायक बने जिला अध्यक्ष

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस की तरफ से सूची में 71 शहरी और ग्रामीण जिला अध्यक्षों के नाम शामिल है। सूची में चौकाते हुए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को गुना का जिला अध्यक्ष बनाया है तो वहीं डिंडौरी से ओमकार मरकाम को अध्यक्ष बनाया गया है। जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी सूची में 71 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए है। इसमें शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों के नाम है। यह सूची कांग्रेस के संगठन सृजन के तहत जारी की गई है। इसमें कुछ जगह पूर्व विधायकों को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है। भोपाल में प्रवीण सक्सेना को एक बार फिर शहर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, जबकि इंदौर में चिंटू चौक को नया शहर अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने कई जिलों में नए चेहरों को भी मौका दिया है। इनमें बालाघाट से संजय उइके, रतलाम ग्रामीण से हर्ष गहलोत और बैतूल से निलय डागा के नाम प्रमुख हैं। इसमें चार महिलाओं और छह विधायकों को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 18 जिला अध्यक्षों को दोबारा कमान सौंपी गई हैं।
What's Your Reaction?






