सीएम यादव देंगे 'शगुन' की राशि,1250 रुपये में जुड़ेगा शगुन

Aug 3, 2025 - 21:02
 0  69
सीएम यादव देंगे 'शगुन' की राशि,1250 रुपये में जुड़ेगा शगुन

प्रदेश की लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन से दो दिन पहले मिलेगी शगुन की राशि। सीएम मोहन यादव 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के पहले लाड़ली बहनों के खाते में डालने जा रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर भाई की तरफ यह छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है। आने वाले समय में 4 हजार बहनों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सरकार कंपनी को नवीन जगह दे रही है, जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी उज्जैन में कार्यशील बहनों द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रतिभा सिंटेक्स भी 7 हजार से अधिक बहनों को रोजगार दे रही है और यह बहने अपनी कार्य कुशलता से ऐसे उत्पाद बना रही हैं, जो सीधे अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। कंपनी ने 11 लाख यूनिट कपड़े बनाकर अमेरिका को निर्यात किये है, आने वाले समय में यह कंपनी 20 लाख यूनिट बनाकर निर्यात करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा एकसी कर्मशील बहनों के चरणों में प्रणाम है, बहनें मेरे लिए सब कुछ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow