ग्वालियर-चंबल में भाजपा नेताओं की नाकामियों पर ‘रिसर्च’ करेंगे हेमंत खंडेलवाल,नए सिरे से पार्टी नेतृत्व तैयार करने की होगी कोशिश

ग्वालियर- चंबल से भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता आते हैं तो प्रदेश की राजनीति में आपना दबदबा रखने में कामयाब हैं। इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी इस क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम लाने में नाकाम साबित होती रही है। इस क्षेत्र से सबसे बड़ा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरेन्द्र सिंह तोमर,प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित अन्य कई नेता हैं ही साथ ही पूर्व भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इसी क्षेत्र से आते हैं उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी को इस क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। साल 2023 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो ग्वालियर-चंबल की 34 विधानसभा सीटों में से 18 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था। 16 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। जबकि पार्टी के सबसे कद्दावर नेता इसी क्षेत्र से आते रहे हैं उसके बाद भी पार्टी इस क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब नहीं रही है। यही कारण है कि पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने औपचारिक दौरे में सबसे पहले ग्वालियर-चंबल को ही चुना है। हेमंत खंडेलवाल अब ग्वालियर का दौरा कर वहां के स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और पार्टी वहां पर अपेक्षित परिणाम लाने में क्यो नाकाम हो रही है उस विषय पर चर्चा करेंगे। माना यह भी जा रहा है कि अब ग्वालियर-चंबल पर नए सिरे से पार्टी फोकस कर नए नेतृत्व को तैयार करेगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष सिर्फ परिवर्तन पर ही फोकस नहीं करते बल्कि वो अनुभव को भी काफी तबज्जो देते हैं और यह माना जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल पार्टी के सीनिय और वरिष्ठ नेताओं के साथ भी मुलाकात कर पार्टी की कमजोरियों पर फोकस करेंगे और नए सिरे से पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे।
What's Your Reaction?






